उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लापता सैनिकों को खोजने में वर्दी करेगी मदद, बताएगी जवान की लोकेशन

कानपुर स्थित उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्यौगिकी संस्थान भारतीय जवानों के लिये एक जीपीएस ट्रैकिंग वाला स्मार्ट फैब्रिक यूनिफार्म बनाने की तैयारी में है. जिससे दूर कहीं तैनात जवान की लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकेगी और मुसीबत में मदद भी की जा सकेगी.

स्मार्ट यूनिफार्म से कर सकेंगे जवानों की लोकेशन ट्रैक

By

Published : Aug 22, 2019, 3:09 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय सेना के लिए एक ऐसा स्मार्ट फैब्रिक यूनिफार्म तैयार करने जा रहा है जिसमें लगे सेंसर और चिप से सैनिकों की लोकेशन आसानी से ट्रेस की जा सकेगी. साथ ही साथ उनके घायल होने या मुसीबत में फंसे होने पर आसानी से मदद पहुंचाई जा सकेगी.

जानकारी देते यूपीटीटीआई डॉयरेक्टर.

इसे भी पढ़ें :- कानपुर: DM ऑफिस में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने का खुला पिटारा, साल भर में बने 73 लाइसेंस

सेंसर से की जा सकेगी जवानों की मदद-

शहर के सूटरगंज इलाके में बने यूपीटीटीआई भारतीय सेना के जवानों के लिए सेंसर और चिप लगे कपड़े को बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए केन्द्र सरकार और डिफेन्स की मंजूरी मिल गई है. बहुत जल्द भारतीय सेना को इस स्मार्ट कपड़े की वर्दी दी जाएगी जिससे उनकी लोकेशन हमेशा ट्रेस होती रहे.

ऐसे यूनिफार्म में लगे सेंसर के वजह से दूर-दराज में रहे जवानों की लोकेशन आसानी से ट्रेस करके मुसीबत के समय में उनकी मदद की जा सकती है.

देश की चुनौतियों का सामना करेगा स्मार्ट यूनिफार्म-

उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान के डायरेक्टर डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यूनिफार्म स्मार्ट फैब्रिक का है जिसमें सेंसर्स लगे होंगे और ये हमारे देश की फ़ौज के जवानों के लिए होंगे. देश के सामने जो चुनौतियां है उन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे संस्थान ने इस प्रोजेक्ट और शोध को किया है. इस प्रोजेक्ट से हम अपने सशस्त्र बलों को और अधिक शक्तिशाली बनाएंगे.

जैसे प्लेन और हैलीकॉप्टर में ब्लैक बॉक्स होता है हमारा ये शोध जवानों की ड्रेस का ब्लैक बॉक्स होगा. सेंसर लगा फैब्रिक दुर्गम पहाड़ों पर ड्यूटी के दौरान लॉस हुए जवान की आखिरी लोकेशन की हिस्ट्री बता देगा जिससे उसको ढूंढने में अच्छी मदद मिलेगी. इस फैब्रिक में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाएंगे जिससे बहुत आसानी से लोकेशन ट्रेस की जा सकेगी.
-शुभम जोशी, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, यूपीटीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details