उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपियों को छह माह में दी जानी चाहिए सजा: विमला बाथम

उत्तर प्रदेश के कानपुर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने कानपुर जिला कारागार का निरीक्षण भी किया. दुष्कर्म के मामलों पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्लियामेंट में 6 महीने के अंदर सजा देने का प्रावधान बनाना चाहिए, जिससे लोगों में डर पैदा हो.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंची कानपुर.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:50 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम गुरुवार को कानपुर आई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजाना महिलाओं और बच्चियों से हो रहे दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हैदराबाद में हुई डॉ प्रियंका की निर्मम हत्या के बाद अब तक संभल, मैनपुरी, उन्नाव क्षेत्रों में भी महिला हिंसा की घटना सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में पार्लियामेंट में 6 महीने के अंदर सजा देने का प्रावधान बनाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंचीं कानपुर.

6 महीने के अंदर मिलनी चाहिए सजा
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि पार्लियामेंट में 6 महीने के अंदर सजा देने का प्रावधान बनाना चाहिए और आरोप सिद्ध होने पर तत्काल सजा देनी चाहिए. इससे लोगों में डर पैदा हो और समय सीमा कम होने के साथ ही दूसरों के लिए सबक भी बने. सरकार के अलावा लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. बेटों को लिबर्टी न दें बल्कि दोनों को अच्छे संस्कार के साथ एक समान समझे, जिससे अच्छे आचरण के साथ महिलाओं के प्रति सम्मान हो.

इसे भी पढ़ें- कानपुर नगर: सिपाही की मौत पर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर जिला कारागार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला कारागार में बंद बंदियों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि कानपुर जेल बहुत छोटा है. यहां पर 60 महिला बंदियों के लिए जगह है, जबकि 98 महिला बंदी यहां है. बंदियों को लखनऊ में बने नारी बंदी गृह में शिफ्ट किया जाए, क्योंकि वहां पर 400 की जगह है और लगभग 231 महिला बंदी कैद हैं. इसके अलावा कानपुर जेल की व्यवस्थाएं ठीक-ठाक है. यहां पर महिला बंदियों को पुरुषों से अलग रखा जाता है और एक महिला कॉन्स्टेबल 24 घंटे निगरानी करती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details