कानपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम गुरुवार को कानपुर आई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजाना महिलाओं और बच्चियों से हो रहे दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हैदराबाद में हुई डॉ प्रियंका की निर्मम हत्या के बाद अब तक संभल, मैनपुरी, उन्नाव क्षेत्रों में भी महिला हिंसा की घटना सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में पार्लियामेंट में 6 महीने के अंदर सजा देने का प्रावधान बनाना चाहिए.
6 महीने के अंदर मिलनी चाहिए सजा
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि पार्लियामेंट में 6 महीने के अंदर सजा देने का प्रावधान बनाना चाहिए और आरोप सिद्ध होने पर तत्काल सजा देनी चाहिए. इससे लोगों में डर पैदा हो और समय सीमा कम होने के साथ ही दूसरों के लिए सबक भी बने. सरकार के अलावा लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. बेटों को लिबर्टी न दें बल्कि दोनों को अच्छे संस्कार के साथ एक समान समझे, जिससे अच्छे आचरण के साथ महिलाओं के प्रति सम्मान हो.