कानपुर:भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने घंटाघर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. इसे देश से उखाड़ने के लिए हम लगातार उन प्रदेशों में जा रहे है, जहां चुनाव होने हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा को तो नुकसान हुआ है, क्योंकि अंदर-अंदर करंट है जनता में. वो भूलेगी नहीं, लेकिन अगर छेड़ोगे तो करेंट मारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री बने कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन देश कोरिया न बने.
किसान आंदोलन से बीजेपी सरकार को लगातार घेरते आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने महानगर में तीसरे चरण के चुनाव के छह दिन पहले बीजेपी को चुनाव में सजा देने वाले पर्चे बांटे. योगेंद्र यादव के साथ प्रेस क्लब में पर्चा दिखाते हुए उन्होंने समर्थकों से चुनाव में बीजेपी को किसान विरोधी बताते हुए सजा देने की अपील की. इस पर्चे में उनकी तरफ से अपील की गई है कि मेरी इज्जत तुम्हारे हाथ में है. मैं तुमसे कभी मिला नहीं, लेकिन मेरी इज्जत आपके हाथ में है.