कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक ही रात दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना दलेलपुर गांव की है, जहां बीती देर रात 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र राम भरोसे की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना नानामऊ गांव की है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पप्पू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद नाम के एक युवक की मौत हुई है. इस मामले मे कुछ ग्रामीण शराब पीने के बाद परिजनों से ही युवक का विवाद होने की बात ऑफ कैमरा कह रहे हैं.
नव आगंतुक इंस्पेक्टर अनूप निगम का अपराधियों में अभी खौफ नहीं बन पाया है, जिसके चलते क्षेत्र में घट रही घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.