उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही रात बिल्हौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत - दलेलपुर गांव

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में हुई दो लोगों की मौत की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पहली घटना नानामऊ गांव की तो दूसरी दलेलपुर गांव की है.

double murder in bilhaur
बिल्हौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या.

By

Published : May 30, 2021, 12:24 PM IST

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक ही रात दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना दलेलपुर गांव की है, जहां बीती देर रात 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र राम भरोसे की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना नानामऊ गांव की है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पप्पू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद नाम के एक युवक की मौत हुई है. इस मामले मे कुछ ग्रामीण शराब पीने के बाद परिजनों से ही युवक का विवाद होने की बात ऑफ कैमरा कह रहे हैं.

नव आगंतुक इंस्पेक्टर अनूप निगम का अपराधियों में अभी खौफ नहीं बन पाया है, जिसके चलते क्षेत्र में घट रही घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें:IIT कानपुर ने बनाई कोविड वेबसाइट, मौसम की तरह मिलेगा कोरोना अपडेट

इस संबंध में एसओ बिल्हौर ने अवगत कराया की मौके पर पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details