उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: चीन से लौटे 2 परिवारों को रखा गया ऑब्जरवेशन में, कोरोना वायरस की दहशत - कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कानपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एयरपोर्ट पर यात्रियों के परीक्षण के दौरान चीन से आए दो परिवारों को जिला अस्पताल में 28 दिन के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया है.

etv bharat
चीन से लौटे दो परिवार के सदस्यों का किया जा रहा परीक्षण.

By

Published : Feb 4, 2020, 2:28 AM IST

कानपुर:कोरोना वायरस का खौफ देश के हर जिलों में बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत शासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और एयरपोर्ट पर चिकित्सा विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है. हाल फिलहाल में चीन से कानपुर लौटे 2 परिवारों के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग ने ऑब्जरवेशन में रखा है.

चीन से लौटे दो परिवार के सदस्यों का किया जा रहा परीक्षण.

10 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस से चीन में अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. इसी के मद्देनजर देशभर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गई हैं. वहीं कानपुर एयरपोर्ट में भी लगी टीम पिछले कई दिनों से लगातार यात्रियों का बकायदा परीक्षण कर रही है. मामले में खास तौर से सतर्कता बरतते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है.

28 दिनों तक रखा जाएगा ऑब्जरवेशन में
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आ रहे हैं. एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों का लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण कर रही है. अभी तक एयरपोर्ट से आने वाले 2 परिवार के परीक्षण दौरान उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन में किया गया है. जब तक उनका प्रॉपर परीक्षण सही से नहीं हो जाता, तब तक वह 28 दिन तक अंडर ऑब्जर्वेशन में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: पुलिस ने चेकिंग के नाम पर लोडर चालक की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details