कानपुर: गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, पिता और पुत्री की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा स्नान से लौट रहे परिवार को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही पिता और पुत्री की हो गई, जबकि पत्नी व बेटा घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत
कानपुरःनागपंचमी के पावनअवसर पर गंगा स्नान से लौट रहे परिवार को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- हादसे के शिकार लोग कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
- नन्हकी अपनी पत्नी चन्दा, पुत्री सुहानी व बेटे कृष्णा के साथ नाग पंचमी के मौके पर गंगा स्नान करने सरसैया घाट गए थे.
- चारों लोग एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे.
- तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी.
- टक्कर से पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटा घायल हो गए.
- पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.