कानपुर: जिले के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां नगीना बानो नाम की एक महिला को उसके पति ने फोन पर मैसेज से ही तीन तलाक दे डाला. जिसके बाद अब पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है .
कानपुर में फिर दिखा तीन तलाक का जिन्न, मैसेज से ही दे डाला तलाक - कानपुर में तीन तलाक
उत्तर प्रदेश में कानपुर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां दहेज देने के बाद भी दहेज की मांग की जाने लगी और पूरा न होने पर पत्नी को पति ने तीन तलाक दे दिया. वहीं मामले में पीड़ित महिला पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है.
मैसेज पर दिया तीन तलाक.
इसे भी पढ़ें:बेटा नहीं होने पर दिया तीन तलाक, न्याय के लिये महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय
जानें क्या है पूरा मामला
- मसवानपुर में रहने वाली नगीना बानो की शादी जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले अनवर खान से हुई थी.
- शादी के बाद दहेज के लिए परेशान करता था अनवर.
- दहेज देने के बाद भी और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नि को दे दिया तीन तलाक.
- फोन पर मैसेज करके दिया तीन तलाक.
- 24 फरवरी 2019 को हुई थी नगीना बानो और अनवर खान की शादी .
- दहेज की मांग पूरी नहीं न होने पर पति और ससुराल वाले पीड़िता की पिटाई भी करते थे.