उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 3 साल की बच्ची ने कोरोना को दी मात, फूलों की बारिश कर दी गई विदाई - up hindi news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर भी आयी है. जिले में 3 साल की बच्ची कोरोना को मात देकर अपने घर वापस आ गई. इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तालियां और फूल बरसाकर बच्ची को विदा किया.

kanpur coronavirus
कोरोना संक्रमित 3 साल की बच्ची स्वस्थ होकर घर लौटी

By

Published : May 19, 2020, 10:01 AM IST

Updated : May 20, 2020, 6:10 PM IST

कानपुर:जिले में कोरोनासंक्रमण के मामले 300 के पार पहुंच गये हैं. कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले में 200 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में 3 साल की एक छोटी बच्ची ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर वापस आ गई. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तालियां और पुष्प वर्षा कर बच्ची को विदा किया.

कोरोना संक्रमित 3 साल की बच्ची स्वस्थ होकर घर लौटी
कोरोना पॉजिटिव 3 साल की बच्ची काशीराम अस्पताल में भर्ती थी. बच्ची को उसके सिपाही पिता से संपर्क में आने के बाद कोरोना से संक्रमित पाया गया था. वहीं अस्पताल में भी बच्ची के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें वह डांस के माध्यम से योग और मोटिवेट करते हुए दिखी. आखिरकार सोमवार को वह कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर आ गई. इस दौरान वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली और फूलों की वर्षा कर विदाई दी.

Last Updated : May 20, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details