कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर स्थित एचपी गैस एजेंसी में रविवार रात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. गैस एजेंसी मालिक के मुताबिक चोर नकदी और लाखों का सामान चुरा ले गए. पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस एजेंसी में लाखों की चोरी - चोरो ने दी पुलिस को एक और नई चुनौती
कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर में स्थित एचपी गैस एजेंसी में रविवार रात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. गैस एजेंसी मालिक के मुताबिक चोर नकदी और लाखों का सामान चुरा ले गए. पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौकी का है, जहां बीती रात चोरों ने मदार एचपी गैस एजेंसी में लाखों का मामल चोरी कर लिया. सुबह पहुंचे एजेंसी कर्मचारियों के मेन गेट का ताला टूटा देख होश उड़ गए. कर्मचारियों ने आनन-फानन में घटना की सूचना एजेंसी मालिक को जाकर दी.
मौके पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने जब अंदर जाकर देखा तो गैस एजेंसी में रखे लाखों रूपये कैश गायब मिला. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी. वहीं कुछ दिनों पहले बिल्हौर में हुई गैस एजेंसी चोरी का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं कर पायी हैं. ऐसे में एक और गैस एजेसी में चोरी की घटना बिल्हौर पुलिस के लिए एक और नई चुनौती खड़ी हो गई है.