कानपुरःजिले के साढ़ थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो के हौसले बुलंद है. यहां चोर पुलिस की नाक के नीचे से ही घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार रात को एक ऐसा ही मामला बीती देर रात साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र में देखने को मिला. चोरों ने पुलिस सहायता केंद्र को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर सहायता केंद्र में रखा सामान और कागजात उड़ा ले गए. चोरों द्वारा इस पुलिस सहायता केंद्र में दूसरी वारादात को अंजाम दिया गया है. सहायता केंद्र में दो बार चोरी होने के चलते पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. वहीं, पुलिस मामले को दबाने में जुटी दिख रही है.
जानकारी के अनुसारबीते 25 सितंबर को क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद चोरों ने शटर तोड़कर सहायता केंद्र में हुई पंखा और बल्ब चोरी कर ली थी. अभी इस की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि मंगलवार रात को फिर से बेखौफ चोरों ने सहायता केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं, पुलिस सहायता केंद्र में चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.