उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः पनकी गोशाला में मंत्री सुरेश खन्ना का औचक निरीक्षण - उत्तर प्रदेश समाचार

मरती गायों की घटना से मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को आदेश दिया है कि वो गोशालाों का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान सभी मंत्री गाय के रख-रखाव और सुविधाओं का जायजा लें.

पनकी गोशाला.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:50 PM IST

कानपुरःप्रयागराज की गौशाला में एक साथ पैतीस गाय मरने से योगी सरकार एक्शन में आ गयी है. मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी विकास व रोजगार मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे. कानपुर के पनका में बनी गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने गोशाला में लगी गोबर से कंडे बनाने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.

पनकी गोशाला का निरीक्षण.

गोशाला का किया निरीक्षणः

  • प्रयागराज की गोशाला में गायों के मरने के बाद मुख्यमंत्री सख्त हो गये हैं.
  • मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर पहुंचे.
  • पनकी में बनी गोशाला और उनके रख-रखाव का निरीक्षण किया.
  • साथ ही गोबर से कंडे बनने वाली मशीन का शिलान्यास भी किया.
  • निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गाय को गुड़ खिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details