उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तानी आतंकी ने सूफी कौसर हसन मजीदी को दी जान से मारने की धमकी, कहा- सर तन से जुदा कर दूंगा - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

कानपुर में सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी को पकिस्तान के व्हाट्सएप नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में उन्होंने शहर के जूही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
सूफी कौसर हसन मजीदी को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 22, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 7:49 PM IST

कानपुर: सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी को पाकिस्तान के व्हाट्सएप नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है. कौसर हसन के मुताबिक नूपुर शर्मा का समर्थक बताते हुए पाकिस्तान के आतंकी मुल्ला जलाली के बेटे सूफियान ने उन्हें धमकी दी है. इस मामले में उन्होंने शहर के जूही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सूफी कौसर हसन मजीदी का कहना है कि वो कट्टरपंथी संगठनों का लगातार विरोध करते हैं. हाल ही में हुई हिंसा को लेकर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी षड्यंत्र की आशंका जताते हुए उन्होंने देश विरोधी संगठनों पर कार्रवाई की मांग की थी. कई टीवी डिबेट में पाकिस्तानी कनेक्शन और गजवये हिंद के विषय में बयान दिए गए थे. साथ ही पाकिस्तान के इशारे पर भारत के खिलाफ बोलने वालों की निंदा की थी. इसके चलते उन्हें धमकी दी गई है.

सूफी कौसर हसन मजीदी को धमकी देने वाला ऑडियो

सूफी कौसर हसन मजीदी ने बताया कि बीते मंगलवार को जब वो अपने कानपुर शहर के परमपुरवा स्थित आवास पर मौजूद थे. तभी शाम 6 बजकर 47 मिनट पर उनके फोन पर पाकिस्तान के आतंकी मुल्ला जलाली के बेटे सूफियान का उसके व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था. इस दौरान उसने गजवये हिंद का विरोध करने और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थक बताते हुए सर तन से जुदा कर देने और भारत को पाकिस्तान बना डालने की धमकी दी है.

यह भी पढ़ें-नूपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को एक करोड़ का इनाम, घोषणा करने वाला गिरफ्तार

सूफी कौसर हसन ने बताया कि इसकी रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है. इस मामले को लेकर उन्होने गृह मंत्रालय से लेकर प्रदेश के सभी उच्चाधिकारियों से शिकायत की है. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर के जूही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 22, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details