उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: IIT कानपुर में छात्रों के "खेल उत्सव" में अचानक चलने लगी कुर्सियां, वीडियो वायरल - Fighting between students in Kanpur IIT

कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) के वार्षिक 'खेल उत्सव' में खेल को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच कुर्सियां से मारपीट शुरू हो गई. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों की पहचान कर रही है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 1:33 PM IST

कानपुर आईआईटियंस में मारपीट.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आईआईटी के कैंपस में खेल उत्सव में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्र एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. मामले की जानकारी पर पुलिस ने बताया आयोजकों से बातचीत की गई. पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत नहीं की गई है. शिकायत के बाद छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


आईआईटी में स्पोर्ट्स इवेंट उद्घोष
आईआईटी कानपुर में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक तीन दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट उद्घोष आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि इस स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से कुर्सियां उठाकर छात्रों से मारपीट शुरू हो गई. मारपीट करने वाले छात्र स्पोर्ट्स के ही हैं. बता दें कि कानपुर आईआईटी के सालाना वार्षिक में हर साल खेल उत्सव में अन्य तकनीकी कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेने आते हैं.

पुलिस ने बताया
कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आईआईटी कानपुर कैंपस में तकनीकी छात्रों का खेल उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां कार्यक्रम में छात्रों के दो गुटों के बीच खेल को लेकर मारपीट का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है. हालांकि आयोजकों को मारपीट का कारण नहीं पता है. इसके साथ मामले की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

गजेंद्र वर्मा के गानों पर झूमे आईआईटियंस
आईआईटी कानपुर में रविवार को हुए स्पोर्ट्स इवेंट उद्घोष में गायक गजेंद्र वर्मा ने अपने गानों पर आईआईटियंस को जमकर झूमाया. प्रो. नाइट ग्राउंड में हुए कार्यक्रम के दौरान छात्र तय समय से पहले ही मंच पर पहुंच गए थे. जैसे ही स्टेज पर गायक गजेंद्र पहुंचे तो छात्रों ने तेज शोर के साथ गजेंद्र का स्वागत किया. साथ ही देर रात तक उनके गानों पर थिरकते रहे.

यह भी पढ़ें- अब कानपुर IIT में शोध के साथ होगी मेडिकल की पढ़ाई, बनाया जाएगा 'आर्टिफिशियल हार्ट'

यह भी पढ़ें- कानपुर: आईआईटी कानपुर का भ्रमण करने पहुंचे स्कूली छात्र, सीखे इंजिनीरिंग के गुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details