कानपुर:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के दबौली इलाके में एक छात्र ने छज्जे में लगी रेलिंग से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसे देख इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर में छात्र ने रेलिंग से फंदा लगाकर की खुदकुशी - 23 वर्ष का आयुष ने लागाया फांसी
कानपुर जिले के दबौली इलाके में एक छात्र ने छज्जे में लगी रेलिंग से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दबौली के रहने वाले मनोज भटनागर जो कि डिफेंस में कार्यरत हैं. वह अपने दो भाइयों के परिवार संग तीन मंजिला इमारत में अलग-अलग मंजिल में एक साथ रहते हैं. मनोज भटनागर का बड़ा बेटा आयुष जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष थी.
शुक्रवार को सुबह जब घर में सब सो रहे थे, उस वक्त आयुष उठ कर कमरे से निकलकर घर की पहली मंजिल के छज्जे में लगी रेलिंग से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब मोहल्ले के लोग अपने अपने घर से बाहर टहलने निकले तो आयुष का शव घर के बाहर छज्जे में लटका देखा, तो लोगों के होश उड़ गए.