कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के इछऊली गांव में एक अधेड़ का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक को पिछले कुछ दिनों से इलाके में देखा जा रहा था.
कानपुर में झाड़ियों के बीच शव में मिलने से मचा हड़कंप क्या है पूरा मामला
बता दें कि घाटमपुर कोतवाली के पास स्थित इछऊली गांव में बुधवार देर शाम खेतों से वापस लौट रहे ग्रामीणों ने एक अधेड़ का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा. इसके बाद आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात अधेड़ का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जो कि काफी दिनों से गांव के आसपास घूमता नजर आ रहता था. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी. इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाई करेगी.