उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए ग्रीनपार्क में लगेगा मेला, खेल में रुचि पर होगा सवाल - etv bharat up news

कानपुर में स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था की ओर से 7 अप्रैल को ग्रीनपार्क स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा.

etv bharat
स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था

By

Published : Apr 4, 2022, 9:18 PM IST

कानपुर: शहर के ऐसे दिव्यांग जो किसी खेल में रुचि रखते हैं और उस खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था की ओर से आगामी 7 अप्रैल को ग्रीनपार्क स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा. इसमें दिव्यांग अपनी तरह-तरह की जांच तो करा ही सकेंगे. साथ ही वह आयोजकों को अपनी पंसद के खेलों की जानकारी भी दे सकेंगे.

स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था

क्रीड़ा भारती (पूर्वी उप्र) के क्षेत्र संयोजक संजीव पाठक ने बताया कि पहली बार स्पेशल ओलंपिक संस्था की ओर से सात अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा. इसमें हर जिले से दिव्यांग प्रतिभाग कर सकेंगे. इस मेला का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण द्वारा किया जाएगा. जबकि मेला के लिए एनएलके ग्रुप आफ स्कूल्स ने अपना सहयोग दिया है.

यह भी पढ़ें- दलित महिला ने बेटी की आबरू बचाने के लिए लगायी गुहार, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

वहीं संजीव पाठक ने आगे बताया कि संस्था की ओर से जल्द कानपुर में दिव्यांगों के लिए खेल अकादमी भी खुलेगी. ताकि, वह अकादमी से संबंधित खेल का प्रशिक्षण ले सकें और अपनी प्रतिभा से भारत का नाम विश्व में रोशन कर सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details