उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोनिल हत्याकांड खुलासे के लिए बेंगलुरु से बुलाई गई स्पेशल टीम - Disclosure of Ronil murder case

कानपुर में हुए रोनिल हत्याकांड के खुलासे के लिए अब बेंगलुरु से स्पेशल टीम कानपुर आएगी. कई टीमें अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी थी, लेकिन एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ हत्यारों तक नहीं पहुंच पाए हैं.

etv bharat
रोनिल हत्याकांड

By

Published : Dec 6, 2022, 1:41 PM IST

कानपुरःचकेरी थाना क्षेत्र में हुए रोनिल हत्याकांड का खुलासा करने अब बेंगलुरु से स्पेशल टीम कानपुर आएगी. गौरतलब है कि बीते दिनों स्कूल की छुट्टी के बाद से छात्र घर नहीं पहुंचा था. इसके बाद परिजनों ने चकेरी पुलिस को सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी. छात्र रोनिल का मृत शरीर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम के बाद ये सिद्ध हो गया था कि रोनिल की हत्या की गई है.

इसके बाद हत्या का खुलासा करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी थी, लेकिन एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ हत्यारों तक नहीं पहुंच पाए हैं.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है उनकी जांच टीमों ने हत्या के खुलासे के लिए अहम साक्ष्य जुटा लिए हैं और हत्यारे भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. लेकिन कुछ पहलुओं पर गहनता से जांच करने की जरूरत है, जिस वजह से बेंगलुरु से एक एक्सपर्ट टीम की मदद ली जाएगी. साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि अभी तक पूरे मामले की जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही छात्र की हत्या की गई है. छात्र के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा और उसके प्रेमी पर शक किया जा रहा है. कुछ अहम साक्ष्य भी मिले हैं, बहुत जल्द रोनिल हत्याकांड का खुलासा कमिश्नरेट पुलिस करेगी.

पढ़ेंः कानपुर के रोनिल हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details