कानपुर: जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. इस घटना ने सबको झंकझोर दिया है. यहां सजेती थाना क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध महिला मुन्नी देवी का बहू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिससे वो नाराज होकर अपने मायके चली गई. इससे नाराज होकर मुन्नी देवी के बेटे राम किशन ने उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी.
कानपुर: पत्नी के मायके जाने से नाराज बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट - कानपुर समाचार
कानपुर जिले में 60 वर्षीय महिला का बहू से झगड़ा हो गया, जिसके बाद बहू मायके चली गई. इससे नराज बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी.
कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट.
इसे भी पढ़ें:-बलिया: गंगा यात्रा की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
मुन्नी देवी की बहू किसी बात पर नाराज होकर अपने मायके चली गई थी, जिससे नाराज होकर उसके पति ने अपनी मां को चापड़ से वार कर मार दिया. आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
प्रदुम्न सिंह, एसपी ग्रामीण