कानपुरःकोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं कानपुर में अपने मामा के घर रुकी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की वजह से जिले में इस वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है. शनिवार को गोविंद नगर स्थित वीमार्ट मॉल का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही मॉल के कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी.
कानपुरः जिला प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम ने किया मॉल में औचक निरीक्षण - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में जिला प्रशासन ने मॉल का निरीक्षण किया. पिछले दिनों कनिका कपूर अपने मामा के आवास पर रुकी थीं. कनिका कपूर के पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है.
एसडीएम ने किया वीमार्ट मॉल का निरीक्षण.
एसडीएम ने मॉल मैनेजर को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मॉल के अंदर 10 ज्यादा लोगों की एक बार में एंट्री नहीं होनी चाहिए. मॉल के सभी कर्मचारी मास्क लगा कर रखेंगे. साथ ही एंट्री गेट पर सैनिटाइजर होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: गौरैया दिवस पर दिया गया 'पेड़ लगाओ, पंछी बचाओ' का संदेश