उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ईटीवी की खबर का असर, राष्ट्रपति के क्षेत्र में हुआ सैनिटाइजेशन - coronavirus

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मोहल्ले में सैनिटाइजेशन न किये जाने की खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ चुकी है. बुधवार को राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके को सैनिटाइज करा दिया गया है.

sanitization in area of president residence
राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके का हुआ सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 1, 2020, 7:25 PM IST

कानपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निजी आवास और उनके मोहल्ले में सैनिटाइजेशन न किये जाने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके को सैनिटाइजेशनकरा दिया है.

कल्याणपुर के महर्षि दयानंद विहार इलाके में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का निजी आवास है. मंगलवार सुबह ईटीवी भारत को महर्षि दयानंद विहार इलाके में सैनिटाइजेशन नहीं किये जाने की शिकायत मिली थी. यहां राष्ट्रपति आवास के केयर टेकर और इलाकाई लोगों ने सैनिटाइजेशन नहीं किये जाने पर नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताई थी.

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए, बुधवार सुबह राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन करवाया. वहीं, सैनिटाइजेशन होने के बाद लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details