कानपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निजी आवास और उनके मोहल्ले में सैनिटाइजेशन न किये जाने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके को सैनिटाइजेशनकरा दिया है.
कानपुर: ईटीवी की खबर का असर, राष्ट्रपति के क्षेत्र में हुआ सैनिटाइजेशन - coronavirus
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मोहल्ले में सैनिटाइजेशन न किये जाने की खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ चुकी है. बुधवार को राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके को सैनिटाइज करा दिया गया है.
कल्याणपुर के महर्षि दयानंद विहार इलाके में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का निजी आवास है. मंगलवार सुबह ईटीवी भारत को महर्षि दयानंद विहार इलाके में सैनिटाइजेशन नहीं किये जाने की शिकायत मिली थी. यहां राष्ट्रपति आवास के केयर टेकर और इलाकाई लोगों ने सैनिटाइजेशन नहीं किये जाने पर नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताई थी.
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए, बुधवार सुबह राष्ट्रपति आवास समेत पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन करवाया. वहीं, सैनिटाइजेशन होने के बाद लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा.