उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 21, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 8:56 PM IST

ETV Bharat / state

भाजपा के रणनीतिकार सक्रिय, महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द दिखेगा बड़ा बदलावः रामदास अठावले

कानपुर पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया से बातचीत करते हुए अग्निपथ योजना के बारे में अपनी राय रखी. वहीं, महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उथल-पुथल को लेकर कहा कि जल्द ही बड़ा बदलाव दिखेगा.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले .
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले .

कानपुर: अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के तमाम शहरों में जो युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके लिए पूरी तरह से सपा, कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों के नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. विरोधियों ने ही युवाओं को इस योजना के प्रति भड़काने का काम किया है. यह बातें सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कही. वहीं, महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उथल-पुथल को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ा बदलाव दिखेगा.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले.

महाराष्ट्र में सियासी हलचलें बहुत तेज हैं. इस मामले पर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द बड़ा बदलाव दिखेगा. भाजपा के सभी रणनीतिकार लगातार महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर सक्रिय हो चुके हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने महाराष्ट्र के विधायकों से संपर्क साधा है. जल्द ही कुछ बदलाव सबके सामने आएंगे.

केंद्रीय ने आगे कहा कि सरकार ने कई पहलुओं पर सालों तक विचार-मंथन करने के बाद अग्निपथ योजना को तैयार किया. एक अच्छी सोच के साथ सरकार ने यह फैसला किया कि चार साल के लिए भर्ती कर लाखों युवाओं को नौकरियां दी जा सकती है. लेकिन, युवा दिग्भ्रमित हो गए और योजना के प्रति आक्रोश जताते हुए आगजनी की घटनाओं में शामिल होने लगे. उन्होंने कहा कि युवा चाहें तो वह सरकार से सीधा संवाद कर सकते हैं. निश्चित तौर पर सरकार के जिम्मेदार कोई न कोई रास्ता जरूर तलाशेंगे.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा उपचुनाव: चुनाव प्रचार करने रामपुर पहुंचे आजम खान, कहा- सरकार हमें कभी भी गोली मार सकती है

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर आए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सभी लोग योग जरूर करें. यदि रोग को भगाना है तो योग करना पड़ेगा. योग करने से शरीर मजबूत होता है और जब हम मजबूत होंगे तो स्वाभाविक है हमारा देश व समाज सशक्त होगा.

Last Updated : Jun 21, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details