कानपुर: होली पर यात्रियों को आवागमन में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे 3 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. वहीं दो ट्रेनों का संचालन आज से शुरू होगा. रेलवे की इस पहल के बाद होली त्यौहार पर बाहर से आने और वापस जाने वालों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है.
कानपुर: होली पर्व पर रेलवे चलाएगा 3 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन
होली त्यौहार पर बाहर से आने और वापस जाने वालों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने तीन जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इनमें से दो ट्रेनों का संचालन आज से शुरू होगा वहीं एक ट्रेन का संचालन 1 अप्रैल से शुरू होगा.
इन ट्रेनों का होली पर्व पर होगा संचालन
ट्रेन नंबर 02406 आनंद विहार टर्मिनल से 27 और 28 मार्च की रात 10 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और सुबह 4 बजकर 55 मिनट कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. यहां से चलकर ट्रेन रात 12:15 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 02405 जोगबनी से 28 और 29 और 30 मार्च की सुबह 6:00 बजे चलेगी और देर रात 1:25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. यहां से चलकर ट्रेन सुबह 8:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02484 नई दिल्ली से 27 और 28 मार्च की रात 11:55 बजे चलेगी और सुबह 6:10 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. वही 9:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02483 भागलपुर से 28,29 और 30 मार्च की रात 1:00 बजे चलकर शाम 4:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. यहां से चलकर यह गाड़ी रात 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02287 सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस 1 अप्रैल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी. सियालदह से यह ट्रेन शाम 5:00 बजे चल कर दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी और बीकानेर शाम 6:25 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 02288 पांच अप्रैल से और सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और शाम 7:20 बजे नई दिल्ली और रात 12:40 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. वहीं यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 1:15 बजे सियालदह पहुंचेगी.