कानपुर:पुलिस ने थाना क्षेत्र चकेरी में चल रहे हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को कई दिन से क्षेत्र में अवैध हुक्का बार चलने की सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया. छापे के दौरान पुलिस को 24 से अधिक युवक और युवतियां मौके पर मिले, जिस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद
चकेरी थाना क्षेत्र में सख्ती के बावजूद रेस्टोरेंट्स में हुक्का बार चल रहे थे. रेस्टोरेंट संचालक मनमानी कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को कई दिन से मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का बारों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. पुलिस ने रेस्टोरेंट्स संचालक को भी गिरफ्तार किया है.