मंगेतर ने पीछा छुड़ाने के लिए सगाई से एक दिन पहले कर दी युवती की हत्या
कानपुर जिले में मंगनी से ठीक एक दिन पहले हुई युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पंजाब के एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या उसके होने वाले पति ने ही की थी.
होने वाले पति ने ही की थी पत्नि की हत्या
कानपूर: एंगेजमेंट के ठीक एक दिन पहले, हरप्रीत कौर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल पंजाब के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या उसके मंगेतर ने अपने दो साथियो के साथ की थी. पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या की साजिश पहले से ही की गई थी लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण हत्यारों ने हत्या को अंजाम देने के लिए घर के बाहर हत्या करने की योजना बनाई थी.
- पुलिस ने हरप्रीत की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
- पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या उसके होने वाले पति ने ही की थी.
- हरप्रीत की मुलाकात दिल्ली गुरूद्वारे के सेवादार जुगराज सिंह से हुई.
- दोनों में प्यार हुआ और शादी की बात पक्की हो गई.
- जुगराज शादीशुदा था और यह बात उसने हरप्रीत और उसके परिजनों से छिपाई थी
- 13 दिसंबर को इन दोनों की कानपूर में इंगेजमेंट होनी थी.
- 9 दिसम्बर को हरप्रीत को मंगनी की शॉपिंग के लिए दिल्ली जाना था.
- जुगराज अपने दो दोस्तों के साथ एक कार से पहले ही कानपुर आ गया.
- जुगराज ने हरप्रीत को सरप्राइज का बहाना बनाकर कार में बैठा लिया.
- नेशनल हाइवे के पास कार में ही हरप्रीत की हत्या कर दी.
- लाश को हाइवे किनारे फेंककर दिल्ली चले गए.
- परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना जजीराबाद में कराई.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरु की.
- 13 दिसम्बर को हरप्रीत कौर की लाश महाराजपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर बरामद हुई थी.
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:23 AM IST
TAGGED:
कानपुर खबर