कानपुर: बिकरु कांड के अभियुक्त बाल गोविंद की निशानदेही पर कानपुर पुलिस ने बम बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, 2 जुलाई को अभियुक्तों ने इन बमों से पुलिस पर हमला किया था. 50 हजार के इनामी बदमाश बाल गोविंद को चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिए.
पूछताछ में आरोपी बाल गोविंद ने बताया कि वह विकास दुबे के कहने पर अपराध करता था. 2 जुलाई को भी बाल गोविंद ने पुलिसकर्मियों पर इन्हीं बमों से हमला किया था. पुलिस ने बाल गोविंद को चित्रकूट से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बम बरामद किए हैं.