कानपुर: दो पहिया वाहन चुराने वाले ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो बाइक को पलक झपकते ही उड़ा देता था. गिरोह के तीन सदस्यों में से एक को स्वरूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुईं हैं. दो अभियुक्त फरार हैं.
बुधवार शाम को चेकिंग के दौरान मोतीझील परिसर में एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका. जब उससे गाड़ी के कागज मांगे गए तो वो नहीं दिखा पाया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि गाड़ी चोरी की है.
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अभय सागर पुत्र जितेंद्र सागर निवासी श्याम नगर तिकोना पार्क चारखंभा थाना चकेरी के रूप में हुई है. उसने बताया कि हम तीन लोग मिलकर गाड़ियां चुराते हैं. गाड़ियों को चोरी कर हम लोग एक सुरक्षित स्थान पर इक्ट्ठा करते हैं. फिर ग्राहक की तलाश कर उसे बेच देते है. गिरोह का मुखिया जीशान है.