कानपुर:जनपद में वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी दिखाते हुए रायपुरवा थाना की पुलिस ने होमगार्ड से बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है. सिपाही पर शहर की पुलिस ने पंद्रह हजार का इनाम भी रखा था.
कानपुर: पंद्रह हजार का इनामी होमगार्ड सिपाही चढ़ा पुलिस के हत्थे - kanpur police
कानपुर पुलिस ने आज उस बर्खास्त होमगार्ड सिपाही को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया था गया था. बर्खास्त सिपाही नौकरी में रहते हुए नौकरी देने की आड़ में लोगों से लूटपाट करता था.
पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार इनामिया बर्खास्त होमगार्ड सिपाही
क्या है पूरा मामला-
- रामकिशन उर्फ़ बबलू होमगार्ड की नौकरी के आड़ में लोगों से लूट करता था.
- बबलू होमगार्ड की नौकरी से 2016 से बर्खास्त चल रहा था.
- पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है.
एक मफरूर अपराधी को बड़ी मसक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया. जो 2016 से होमगार्ड पद से बर्खास्त चल रहा था. आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है.
-राजकुमार अग्रवाल ,एसपी सीटी