उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने जाल बिछाकर किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफॉस, तीन गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने चेकिंग को दौरान 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने चोरी की कई बाइकें भी बरामद की हैं.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन बाइक चोरों को दबोचा
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन बाइक चोरों को दबोचा

By

Published : Dec 14, 2020, 10:02 PM IST

कानपुरःपनकी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने कई चोरी की बाइकें भी बरामद की हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चोर गैंग कई माह से सक्रिय था. पुलिस काफी दिनों इनको पकड़ने की फिराक में थी. बाइक चोर गैंग के आरोपी बाइक की चोरी करके उन्हें गैर जनपदों में बेंचते थे.

चेकिंग के दौरान पुलिस हत्थे चड़े बाइक चोर

कानपुर जनपद की पनकी पुलिस ने रविवार की देर रात को चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को पकड़ा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 बाइकों से 3 शातिर चोर पनकी नहर से होते हुए कल्यानपुर की ओर जा रहें हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चैंकिग अभियान चलाया. चेकिंग करने के लिए पनकी थानाध्यक्ष अतुल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पनकी नहर के पास चेकिंग करने लगे.

उसी दौरान 2 बाइकों से 3 लोग पुलिस को आते हुए दिखे. पुलिस ने जब इन बाइकर्स को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे. पुलिस ने बाइकर्स का पीछा करके उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों बाइकें चोरी की हैं, वह उन्हें बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कई जगह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 और चोरी की बाइकें बरामद की.

सीओ आशोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर 3 शातिरों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह पनकी थाना क्षेत्र से बीते दिनों कई बाइके चोरी कर चुके थे. शातिरों से पूछताछ के दौरान कई लोगो के नाम सामने आए हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहीं हैं. जल्द ही पुलिस एक बड़े बाइक चोरो के गैंग का खुलासा करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details