उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Conversion Case: कानपुर में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने पास्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मामले की जांच जारी - घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण

कानपुर में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने पास्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चर्च में छापा माकर कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 8:25 PM IST

जानकारी देते हुए एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में लगभग 12 से ज्यादा गांव ईसाईयों का गढ़ बन गया है. इस मामले में पुलिस ने एक चर्च में छापा मारा. जहां से स्टडी मैटेरियल अन्य दस्तावेज एकत्र कर पास्टर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पांच बिंदुओ पर मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल एसीपी घाटमपुर ने बैंकों को लेटर लिखकर खाता संबंधित जानकारी मांगी है.

एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घाटमपुर जवाहर नगर इलाका स्थित चर्च पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा था. यहां से पुलिस के हाथ स्कूल के सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज लगे थे. पुलिस ने चर्च के पास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. पूछताछ में राहा गांव के रहने वाले पास्टर अनिल मसीह ने बताया कि उसे हर महीने दस हजार रुपये नगद मिलते थे. लोगों को लाना उसका काम था. जहां हर व्यक्ति को अलग-अलग टारगेट दिया जाता था. जिसकी मंथली रिपोर्ट तैयार कि जाती थी, जिसे दक्षिण स्थित मुख्यालय भेज दिया जाता था. जांच के दौरान पुलिस को चर्च से कई दस्तावेज मिले है. जिसमें विदेश से फंडिंग की बात भी सामने आई है.

दस्तावेज बरामद

एसीपी घाटमपुर ने की कार्रवाई
एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पास्टर अनिल मसीह के पास से मिले दस्तावेजों में फंडिंग की बात सामने आई थी. जिसके चलते घाटमपुर नगर स्थित सभी बैंकों को लेटर लिखकर उनके बैंक के चल रहे खाते धारकों के खाते में विदेश से पैसे आने से संबंधित जानकारी मांगी गई है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. धर्मांतरण के मामले मे कई नाम प्रकाश में आए है. जिन्हें विवेचना के दौरान मुकदमे ने शामिल किया जा रहा है.

घाटमपुर चर्च में मिले स्कूल के सर्टिफिकेट
घाटमपुर नगर स्थित चर्च पर पुलिस ने छापा मारा तो यहां से पुलिस के हत्थे स्कूल के सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज हाथ लगे है. पुलिस ने चर्च के पास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. यहां पर मिले दस्तावेजों से यह साफ हो गया कि क्षेत्र में प्राइमरी से लेकर डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को मतांतरण करने की साजिश रची जा रही थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में बजरंगदल कार्यकर्ता ने दी थी तहरीर
घाटमपुर बजरंगदल के जिला संयोजक शुभम सौर्य अग्निहोत्री ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि नगर के जवाहर नगर स्थित पीएफएमबी चर्च के पास्टर अनिल मसीह और पास्टर हैलून ने छात्र और छात्राओं को किताबों के जरिए मतांतरण करने की साजिश रच रहे है, जिसपर घाटमपुर पुलिस ने चर्च में छापा मारा तो यहां पर पुलिस को जूनियर से लेकर डिग्री कॉलेज तक में चलने वाली किताबे बरामद हुई है. साथ ही एक स्कूल का सर्टिफिकेट भी पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस ने यहां पर चर्च के पास्टर घाटमपुर के राहा गांव निवासी अनिल मसीह को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है.

पुलिस की पूछताछ में अनिल मसीह ने बताया कि ये कागजात कानपुर डिवीजन के हर महीने के स्टीमेट है. यहां पर चर्च में आने वाले लोगों को मतांतरण का टारगेट दिया जाता था. वो लोग अपना काम करने के बाद इन्हीं कागजों में अपनी रिपोर्ट बनाकर देते थे, जिसे दक्षिण भारत में स्थित मुख्यालय में भेजा जाता था. घाटमपुर क्षेत्र में गांव गांव संचालित हो रही चर्च पर लोगों को मतांतरण करने का काम तेजी से किया जा रहा था. बजरंग दल की शिकायत पर बीते दिनों घाटमपुर नगर में स्थित एक चर्च पर मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमे आरोपी गीता सोनारे, जगराम पास्टर, प्रकाश सोनारे, राजेश संख्वार ने एंटीसेपेट्री वेल करवा ली है.पुलिस को अनिल मसीह से बरामद कुछ दस्तावेजों में विदेशों से फंडिग होने के साथ लोगों को रुपए देने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details