उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी से दोस्ती के बीच रोड़ा बनने पर कबाड़ी ने की थी देवर की हत्या, गिरफ्तार - कोरई टोल प्लाजा

आगरा जिले में 13 जून को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
फतेहपुर सीकरी थाना

By

Published : Jun 16, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 9:33 AM IST

आगराः जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में 13 जून को हुए राजू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार इस हत्या के पीछे क्षेत्र के एक कबाड़ी का हाथ था, जिसके मृतक की भाभी से संबंध थे. पुलिस ने आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



दरअसल, फतेहपुर सीकरी थाना स्थित कोरई टोल प्लाजा के पास जंगलो में 13 जून की सुबह राजू नाम के लड़के का शव मिला था. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले का एसपी श्रुति श्रीवास्तव के नेतृव में गुरुवार को सफल अनावरण किया गया है, जिसके तहत राजू के हत्यारे कुंवरपाल को जेल भेजा गया है. एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता के अनुसार आरोपी कुंवरपाल मृतक राजू की भाभी से फोन पर बात करता था. वहीं, उसका घर आना-जाना भी था और यह बात राजू को पसंद नहीं थी.

एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता

बता दें, कि कुंवरपाल क्षेत्र में कबाड़ी का काम करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती राजू की भाभी से हो गई थी. इस बात को लेकर राजू और कुंवरपाल के बीच पहले भी मारपीट हुई थी. लेकिन 12 जून की शाम को कुंवरपाल ने राजू को मिलने बुलाया था. आरोपी कुंवरपाल ने राजू को शराब पिलाई, जब राजू नशे में हो गए तो उसने फोन वाली बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया. इसी दौरान आक्रोशित कुंवरपाल ने अपने गमछे से राजू का गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढ़ेंः पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मां ने जताई हत्या की आशंका

आरोपी कुंवरपाल ने राजू के शव को अपने कबाड़ की दुकान में छिपा दिया. देर रात होने पर कुंवरपाल ने राजू की लाश को दुकान से निकालकर जयपुर हाईवे स्थित कोरई टोल के जंगलों में फेंक दिया. 13 जून को राजू की लाश जंगलों में पड़ी मिली. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि राजू की भाभी मुझसे फोन पर बात करती थी, जो राजू को नागवार था. वह हम दोनों के बीच का कांटा बन गया था. इसलिए राजू को रास्ते से हटा दिया.

राजू के मोबाइल की से खुला राज

पुलिस ने बताया कि हत्यारा कुंवरपाल राजू की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल अपने साथ ले आया था, जिसको पुलिस ने कुंवरपाल से बरामद किया है. आरोपी कुंवरपाल का राजू की भाभी रिंकी से दोस्ती थी. इसी दोस्ती को बचाने के लिए कुंवरपाल ने राजू को ठिकाने लगा दिया. अब पुलिस ने साक्ष्य संकलन के साथ हत्या के आरोपी कुंवरपाल को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 17, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details