आगराः जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में 13 जून को हुए राजू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार इस हत्या के पीछे क्षेत्र के एक कबाड़ी का हाथ था, जिसके मृतक की भाभी से संबंध थे. पुलिस ने आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, फतेहपुर सीकरी थाना स्थित कोरई टोल प्लाजा के पास जंगलो में 13 जून की सुबह राजू नाम के लड़के का शव मिला था. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले का एसपी श्रुति श्रीवास्तव के नेतृव में गुरुवार को सफल अनावरण किया गया है, जिसके तहत राजू के हत्यारे कुंवरपाल को जेल भेजा गया है. एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता के अनुसार आरोपी कुंवरपाल मृतक राजू की भाभी से फोन पर बात करता था. वहीं, उसका घर आना-जाना भी था और यह बात राजू को पसंद नहीं थी.
बता दें, कि कुंवरपाल क्षेत्र में कबाड़ी का काम करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती राजू की भाभी से हो गई थी. इस बात को लेकर राजू और कुंवरपाल के बीच पहले भी मारपीट हुई थी. लेकिन 12 जून की शाम को कुंवरपाल ने राजू को मिलने बुलाया था. आरोपी कुंवरपाल ने राजू को शराब पिलाई, जब राजू नशे में हो गए तो उसने फोन वाली बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया. इसी दौरान आक्रोशित कुंवरपाल ने अपने गमछे से राजू का गला घोंटकर हत्या कर दी.
पढ़ेंः पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मां ने जताई हत्या की आशंका