उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथ में पिस्टल लेकर दबंग युवती का फोटो वायरल - Dabang Kajal Rani

कानपुर में एक युवती का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में युवती हाथ में पिस्टल लिए हुए दिखाई दे रही है.

etv bharat
काजल

By

Published : Oct 19, 2022, 4:13 PM IST

कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र में एक युवती का फोटो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में युवती हाथ में एक पिस्टल लिए हुए नजर आ रही है. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती के घर पर दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं लग सका.

वहीं, एसएचओ ने बताया कि युवती का नाम काजल गौतम है और वह चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां की रहने वाली है. फोटो मिलते ही चकेरी पुलिस की टीम ने युवती के घर पर दबिश दी मगर उसका पता नहीं लग सका. एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस की दो टीमें लगातार युवती को तलाश रही हैं. गिरफ्तारी के बाद पिस्टल किसकी थी, युवती के पास कैसे पहुंची, इन बिंदुओं पर जांच कराएंगे.

युवती का वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ तो ट्रोलर्स ने लिखा था कि यह दबंग काजल रानी हैं. इसके अलावा एक ट्रोलर्स ने पिस्टल की हकीकत को बयां करते हुआ लिखा कि यह पिस्टल ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री में बनी है. फिलहाल पुलिस ऐसे सभी सवालों के जवाब तभी दे सकेगी, जब युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शहर में पिछले कई माह से काकाकदेव, कल्याणपुर, चकेरी समेत कई अन्य थाना क्षेत्रों में युवाओं के असलहों के साथ वीडियो वायरल हुए हैं. इन सभी ने पुलिस के आला अफसरों की चिंता बढ़ाई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि ऐसे मामलों का पुलिस रिकॉर्ड तैयार करा रहीं हैं.

पढ़ेंः कार की बोनट पर बर्थडे सेलिब्रेशन, पिस्टल से केक काटकर की फायरिंग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details