कानपुरःपाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप भारत में हिंसा भड़का रहे हैं. मौलाना कौसर मजीदी ने यह खुलासा किया है. उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने सुरक्षा की मांग की है. मौलाना का दावा है कि इस्लामिक संगठन भारत मे बड़ी साजिश कर रहे हैं. तहरीक इस्लामिक मुस्तकीम, तहरीके लबएत पाकिस्तानी, तहरीके लबएत या रसुउल्लाह, इस्लामिक रिन्यूअल पार्टी, मोहम्मद अल मसाहारी, वल्क ए हुमा ऐसे कुछ संगठनों के नाम है.
पाकिस्तान के व्हाट्सएप गुप भारत के कई संगठन चला रहे, मौलाना को मिली धमकी
पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप भारत में कई संगठन चला रहे हैं. इनका मकसद भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचना है. मौलाना कौसर मजीदी ने यह खुलासा किया है. उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
आतंकवादी जलीली के बेटे ने पाकिस्तान से मौलाना कौसर को धमकी दी है. खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कौसर मजीदी ने बताया कि हिंदुस्तान में पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप कुछ संगठन चला रहे हैं. मौलाना का कहना है कि जिस तरह से हिंदुस्तान में पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप चल रहे हैं इससे देश में शांति और सौहार्द्र का माहौल बिगड़ सकता है. उन्होंने कई संगठनों के नामों का भी खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर की पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने खुद को हिंदुस्तान का बताते हुए पाकिस्तान को ललकारा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बरेलवी मसलक की आड़ में हिंदुस्तान में जहर फैलाने का काम करने का आरोप लगाया है. इसके पीछे उन्होंने पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है.
व्हाट्सएप के माध्यम से मौलाना को मिली धमकी के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के डीजीपी, कानपुर के कमिश्नर विजय मीणा, डीसीपी साउथ संजीव त्यागी व बाबू पुरवा के एसपी आलोक सिंह को इसकी सूचना दी है. उन्होंने जूही पुलिस पर लचर कार्यशैली का आरोप लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप