उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 1 की मौत - कानपुर से कल्याणपुर में पथराव

यूपी के कानपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अजय पटेल, क्षेत्राधिकारी

By

Published : Aug 19, 2019, 3:32 PM IST

कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देर रात मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा और गाली- गलौज से शुरू हो गया. विवाद देर रात पथराव में बदल गया, जिसमें एक पक्ष के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्तताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

परिजन ने दी मामले की जानकारी.

पढ़ें:केस्को विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से युवक की मौत

दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव-

  • जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके का मामला.
  • देर रात एक परिवार को नशेबाजी का विरोध करना भारी पड़ गया और एक पक्ष के लोगों ने परिवार पर पथराव कर दिया.
  • पथराव में एक ही परिवार के करीब सात लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
  • वहीं घटना में मृतक की बेटी की भी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात आरोपियों की तलाश की और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मिर्जापुर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था और फिर दोनों पक्षों में पथराव हो गया था. वहीं पथराव में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और कई घायल हैं.
-अजय पटेल, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details