कानपुरः जिले के किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी अपनी दरियादिली के लिए मशहूर है. जिसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली. अभिषेक मिश्रा नामक दिव्यांग युवक ने विधायक को फोन कर अपने जन्मदिन की सूचना दी और इच्छा जताई कि विधायक खुद आकर उसका जन्मदिन मनाएं. विधायक महेश त्रिपाठी ने दिव्यांग का निमंत्रण स्वीकार किया और बताए गए समय पर बिना किसी दल बल के पराग डेयरी स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंच गए. जहां दिव्यांग अभिषेक मिश्रा अकेले ही विधायक का इंतजार कर रहा था.
दिव्यांग के बुलाने पर उसका जन्मदिन मनाने अकेले पहुंचे विधायक - विधायक ने दिव्यांग का मनाया बर्थडे
कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी बिना किसी दल बल के पराग डेयरी स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंच गए और दिव्यांग का जन्मदिन मनाया.
दिव्यांग ने कहा कि उसे बिल्कुल भी आभास नहीं था की विधायक उसके बुलाने पर उसका जन्मदिन मनाने पहुंचेंगे इसलिए उसने अपने किसी साथी को भी नहीं बुलाया था. विधायक को देख उसका चेहरा खुशी से चमक उठा. वहीं, विधायक महेश त्रिवेदी ने भी पहुचंते ही शाल देकर अभिषेक जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. ये देख रेस्टोरेंट में बैठे अन्य लोग भी अचंभित हो गए. विधायक ने रेस्टोरेंट मालिक से केक लाने को कहा और सभी मौजूद लोगों ने मिलकर दिव्यांग अभिषेक का जन्मदिन मनाया.
ये भी पढ़ेंः जान देने के लिए नदी में लगाई छलांग, बीच धारा में जाते ही बदला इरादा तो तैरकर आया बाहर