कानपुर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से चुनावी बिगुल बज चुका है. यह बिगुल पूरे सूबे के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश की उन सात विधानसभा सीटों के लिए है, जो किसी न किसी कारण से खाली हो चुकी हैं. इसी कड़ी में कानपुर में भी घाटमपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. इसको लेकर नामांकन के पहले दिन कांग्रेस पार्टी के कृपाशंकर संखवार ने भारी भरकम जुलूस निकालकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं दूसरा नामांकन बसपा के कुलदीप संखवार ने किया.
कानपुर: घाटमपुर में कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन - कांग्रेस कृपाशंकर संखवार
कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन कांग्रेस पार्टी के कृपाशंकर संखवार और बसपा के कुलदीप संखवार ने पर्चा भरा.
जिला प्रशासन ने भी नामांकन को लेकर कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं. इसके चलते कलेक्ट्रेट भवन से सरसैया चौराहे और चेतना चौराहे तक बैरिकेडिंग लगा दी गई है. इसके साथ ही आचार सहिंता के नियमों का पालन करते हुए प्रत्याशी के साथ एक व्यक्ति, वाहन जुलूस, ढोल-बाजे, लाउडस्पीकर सहित कई अन्य कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है.
दरअसल, कानपुर की घाटमपुर विधान सभा सीट से बीजेपी की कमलरानी वरुण विधायक थीं. इनकी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद घाटमपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब फिर से उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही सियासी दांवपेंच शुरू हो चुके हैं.