कानपुर:आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शहर के अर्मापुर स्थित स्माल आर्म्स ग्राउंड में दो दिवसीय आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को हो गया. आम जनता रविवार और सोमवार को आधुनिक हथियारों को पास से देख सकेंगे और जानकारी ले सकेंगे. प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर रक्षा उत्पाद तैयार करने वाली कंपनी- एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी ने मीडिया को रक्षा उत्पादों को लेकर जानकारी दी.
8000 करोड़ के मिले ऑर्डरः राजेश चौधरी ने बताया कि 8000 करोड़ रुपये को रक्षा उत्पादों को तैयार करने का आर्डर मिला है. इसके लिए कंपनी के कर्मियों व अफसरों ने बहुत तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है. 450 करोड़ रुपये के आर्डर केवल यूरोपीय देशों से मिले हैं. इसके अलावा देश के रक्षा मंत्रालयों से जुड़े संस्थानों में भी यहां के उत्पाद जल्द दिखेंगे. एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट के सीएमडी ने बताया कि 'जब रक्षा क्षेत्र में कॉरपोरेट कल्चर नहीं था, तब 4500 करोड़ के रक्षा उत्पादों के आर्डर हमारे पास थे. लेकिन जब व्यवस्था बदली और हमने कॉर्पोरेटाइज होकर काम शुरू किया तो हमें 6 हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल गए. पिछले दो सालों में करीब 35 फीसद अधिक आर्डर मिले हैं. उन्होंने बताया कि आगामी छह माह में ढाई हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की संभावना है.
धनुष की मारक क्षमता में होगा विस्तार: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि कानपुर में बनी धनुष तोप की मारक क्षमता में अब विस्तार किया गया है. पहले यह 45 कैलीबर की बनाई गई थी. हालांकि, अब हमने 52 कैलीबर का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है. साथ ही इसके सारे सफल परीक्षण भी कर लिए गए हैं। जल्द ही नई धनुष को सभी के सामने लाएंगे.