कानपुर: लॉकडाउन के दौरान काम धंधा बंद होने से लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है. इसे देखते हुए महानगर विकास समिति के पदाधिकारियों ने गुरूवार को किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे कानपुर स्कूलों की तीन महीने की फीस माफ कराने की मांग की.
कानपुर: विधायक महेश त्रिवेदी को सौंपा गया स्कूल माफी का ज्ञापन
कानपुर महानगर विकास समिति के पदाधिकारियों ने गुरूवार को किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से स्कूलों की तीन महीने की फीस माफ कराने की मांग की गयी.
स्कूल फीस माफ कराने का सौंपा गया ज्ञापन
समिति के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा कि जब स्कूल नहीं खुल रहे है. स्कूल बसें नहीं चल रही है. बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है तो स्कूल अभिवावकों से किस चीज की फीस ले रहे है.
उन्होंने कहा कि, सरकार से तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने की मांग करते हुए किदवई नगर विधायक विधायक महेश त्रिवेदी को ज्ञापन सौंपा गया.