कानपुर: दबंगों ने एक छात्र की लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दबंगों के तलाश में जुट गई है.
मामला बिठूर के मंधना का है. यहां एक छात्र को कुछ दबंग लोग बेरहमी से पीट रहे थे. उसे पीटे जाने के दौरान वहां पर कुछ जनता भी मौजूद थी, जो उसकी पिटाई देख रही थी. किसी ने भी उस छात्र को दबंग से बचाने की जहमत नहीं उठाई.