उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मंत्री नीलिमा कटियार ने जरूरतमंदों में किया राशन वितरण - corona virus sypmtoms

कानपुर जिले में प्रदेश सरकार की मंत्री नीलिमा कटियार ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों को दूर-दूर बिठाकर उन्हें राशन उपलब्ध कराया.

मंत्री नीलिमा कटियार ने बांटा लोगों को जरूरत का सामान.
मंत्री नीलिमा कटियार ने बांटा लोगों को जरूरत का सामान.

By

Published : Apr 11, 2020, 7:01 AM IST

कानपुर:जिले मेंकोरोना महामारी में जहां लॉकडाउन के दौरान गरीब और आम लोगों को परेशानी हो रही है. उसको लेकर प्रदेश सरकार की मंत्री नीलिमा कटियार लोगों से अपील कर कही हैं कि वो अपने आसपास के लोगों की मदद करें.

उन्होंने उन तमाम लोगों और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया जो इस संकट के समय अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. मंत्री नीलिमा कटियार शुक्रवार शाम पनकी के गंगा गंज स्थित कपड़िया बस्ती पहुंचीं.

वहां बस्ती के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों को दूर-दूर बिठाकर उन्हें राशन उपलब्ध कराया.

मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार इस संकट की घड़ी में हर संभव प्रयास कर रही है, पर यदि हम सब भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहें तो हम इस संकट की घड़ी से जरूर उबरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details