कानपुरः मामला चकेरी के जाजमऊ फ्लाईओवर का है जहां राह चलते मर्सिडीज बेंज में अचानक आग लगने से वह जल कर राख हो गई.
कानपुरः देखते ही देखते यह कीमती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो.. - जाजमऊ फ्लाईओवर के ऊपर कार मे भीषण आग लगने से लाखो कि कार राख
चकेरी के जाजमऊ फ्लाईओवर के ऊपर कार मे भीषण आग लगने से लाखो की मर्सिडीज बेंज कार पल भर मे जल कर राख हो गई.
मर्सिडीज बेंज जल कर हुई राख
क्या है पूरा मामलाः
- चकेरी के जाजमऊ फ्लाईओवर के ऊपर राह चलते कार मे अचानक आग लग गई.
- पलभर मे लाखो की मर्सिडीज बेंज जल कर राख हो गई.
- डाईवर ने किसी तरह कूद कर बचाई अपनी जान.
- दमकल की गाडी ने घंटो कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.