कानपुर:प्रदेश में गाजियाबाद के बाद अब दूसरा मेमो शेड कारखाना कानपुर में बनाया जा रहा है. जो कि लगभग लगभग बनकर तैयार हो गया है, जिसको दिसंबर में चालू किया जाएगा. यहां पर मेमो की मरम्मत होगी, इसके बाद कानपुर सेंट्रल से हर इलेक्ट्रिक रूट पर में मेमू दौड़ने लगेगी.
कहां से कहां तक चलेगी मेमो
कानपुर: दिसंबर में चालू हो जाएगा मेमो शेड कारखाना, सभी जिले में दौड़ेंगी मेमो
कानपुर के बाबू पुरवा में रेल विकास निगम द्वारा मेमो शेड कारखाना बनाया जा रहा है. इस कारखाने में अधिकतर काम हो चुका है और जल्द ही काम खत्म कर दिसंबर में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.
लॉकडाउन के दौरान मेमो हो या एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट ट्रेन या फिर राजधानी ट्रेन हो सभी ट्रेनों के पहिए ठप हो गए थे, लेकिन अब वही धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है.
कानपुर से लखनऊ के बीच मेमो ट्रेनों का संचालन पहले से ही होता रहा है, लखनऊ की मेमो कानपुर सेंट्रल के अलावा कल्याणपुर रेलवे स्टेशन और पनकी धाम रेलवे स्टेशन से भी चलती हैं. अभी तक मेमो की मरम्मत के लिए गाजियाबाद में भेजना पड़ता था, लेकिन अब कानपुर में ही मेमो की मरम्मत की जाएगी. वहीं अब कानपुर के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से मथुरा तक पूरे ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है. इस कारण कल्याणपुर से मेमो का संचालन कन्नौज और फर्रुखाबाद तक होगा. वही बांदा तक भी लाइन का निरीक्षण हो चुका है. जल्द से जल्द यह लाइन भी शुरू कर दी जाएगी.
वहीं उन्नाव से रायबरेली रुट और बालामऊ रूट के विद्युतीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है. इन सभी रूटों पर मेमो ट्रैन का संचालन होने लगेगा. इसके साथ ही कानपुर से टूंडला, आगरा-कानपुर से लखनऊ, कानपुर से रायबरेली के साथ-साथ प्रदेश के हर जिले में मेमो ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा.