उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगा आरोप - युवक का शव बरामद

यूपी के कानपुर जिले में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 31, 2020, 1:31 PM IST

कानपुर: जिले की घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में शनिवार सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने घाटमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लागाए हैं.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण
बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू बाजपेयी घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव का रहने वाला है. बीती देर रात युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए. सुबह खेत में ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास पड़ा हुआ एक गोली का खोखा भी बरामद हुआ है.

परिजनों के अनुसार पप्पू रात में जुआ खेलने के लिए गया हुआ था. वहीं किसी आपसी विवाद में चलते अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं परिजनों ने पुलिस के ऊपर युवक की हत्या करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जाच करने में जुटी हुई है .

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक दरोगा व एक सिपाही पर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details