कानपुर: जिले की घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में शनिवार सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने घाटमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लागाए हैं.
कानपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगा आरोप - युवक का शव बरामद
यूपी के कानपुर जिले में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों के अनुसार पप्पू रात में जुआ खेलने के लिए गया हुआ था. वहीं किसी आपसी विवाद में चलते अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं परिजनों ने पुलिस के ऊपर युवक की हत्या करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जाच करने में जुटी हुई है .
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक दरोगा व एक सिपाही पर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.