कानपुर:कानपुर महानगर में आज पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस की करतूत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. चोरी के आरोप में पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी, जिससे युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
दरअसल, यह मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि यहां चोरी के आरोप में युवक की पुलिस ने पट्टे से पिटाई कर दी. युवक ने घर में दम तोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई पर घरवाले सवाल उठा रहे हैं. वहीं, शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
जानकारी देते परिजन और डीसीपी पश्चिम बीबी जीटीएस मूर्ति. पिछले दिनों कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की पिटाई में मौत हो गई थी. इससे पुलिस महकमे की जमकर बदनामी हुई थी. वहीं, एक बार फिर पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के शरीर पर बने पट्टे के निशान से पुलिस की बर्बरता दिखाई दे रही है.
मृतक के भाई शमी ने बताया कि उसके भाई को 2 दिन पहले पुलिस लूट के मामले में लेकर गई थी. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं रात के 1:00 बजे पुलिस उसको वापस घर छोड़ गई. जब पुलिस उसे छोड़ गई तो उसकी हालत बहुत खराब थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है. जिस वजह से उसकी मौत हो गई है.
डीसीपी पश्चिम बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि युवक की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है. परिजनों से तहरीर मांगी गई है, जिन लोगों के खिलाफ परिजन तहरीर देंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कौन पुलिसकर्मी युवक को हिरासत में लेकर गए थे, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जांच की जा रही है, अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-संतकबीरनगर: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में बखिरा एसओ निलंबित