कानपुर: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 57,54,148 रुपये का गबन करने वाला विद्यालय संचालक व मुख्य आरोपी युवराज सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2006 में बच्चों की छात्रवृत्ति को गबन करने का मामला दर्ज हुआ था.
छात्रवृत्ति का पैसा गबन करने वाला मुख्य आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार - स्कॉलरशिप पैसे में घोटाला करने वाला गिरफ्तार
कानपुर महानगर की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने 14 साल पहले छात्रवृत्ति का पैसा गबन करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रवृत्ति में हुआ था लाखों का घोटाला
बता दें कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति में साल 2006 में बहुत बड़ा घोटाला हुआ था. घोटाले में लगभग 57,54,148 रुपये का गबन किया गया था. मामले में मुख्य रूप से विद्यालय का संचालक युवराज सिंह आरोपी था.
इस घोटाले की विवेचना के दौरान कुल 69 अभियुक्त सामने आए. इसमें 58 अभियुक्त केवल सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी थे. शासन के आदेश पर मामले की विवेचना कानपुर सेक्टर की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम को मिली थी. टीम ने 14 साल बाद घोटाले के मुख्य आरोपी युवराज सिंह को हाथरस जनपद से गिरफ्तार किया है. वहीं, टीम अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.