उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अलग-अलग जगहों पर लूट और चेन स्नैचिंग, जांच में जुटी पुलिस - कानपुर में चेन स्नैचिंग

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर लूट और चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई हैं. दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी पल्सर बाइक पर सवार थे. हालांकि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.

कानपुर में बढ़ रहा अपराध
कानपुर में बढ़ रहा अपराध

By

Published : Jun 13, 2020, 11:05 PM IST

कानपुर: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है़ं. कानपुर में दिन-दहाड़े चेन स्नैचिंग, लूट, चोरी और हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के नौबस्ता के K-ब्लाक की रहने वाली एक महिला से लुटेरे दिनदहाड़े गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. वहीं बर्रा में पल्सर सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूट लिया.

पहला मामला

नौबस्ता के K-ब्लाक की रहने वाली पूजा किदवई नगर स्थित हनुमान मंदिर गई थी. लौटते वक्त काली पल्सर सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने पूजा की चेन छीन ली और फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. थाना प्रभारी धनेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

दूसरा मामला

बर्रा थाना क्षेत्र के 8D-ब्लॉक के रहने वाले बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र विकास गौतम के घर पर बोरिंग की मरम्मत चल रही थी. दोपहर को वह पाइप बदलवाने जरौली गया था. वापस लौटते समय उसे एक कॉल आई. वह जरौली फेस वन चौराहे के पास रुक कर बात करने लगा. तभी पीछे से गुजर रहे पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया. वहीं थाना प्रभारी रंजीत राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details