उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: कानपुर को 25 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश - 25 मार्च तक कानपुर लॉकडाउन रहेगा

सीएम योगी ने प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. इसी के तहत कानपुर को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा.

कानपुर में कोरोना का कहर
मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी

By

Published : Mar 23, 2020, 3:30 AM IST

कानपुर: रविवार को लगे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कानपुर की जनता पूरे दिन घर में रही. महानगर में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन दिन भर मुस्तैद रहा. पीएम मोदी द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू को सफल बनाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने शहरवासियों को धन्यवाद दिया.

मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी.

सीएम योगी ने प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन करने के निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च तक कानपुर महानगर को लॉकडाउन किया जा रहा है. सभी बाजार और सभी दुकानें 25 मार्च तक पूरी तरीके से बंद रहेंगी. केवल आपातकाल वाले सामान जैसे दवाइयां, राशन, दूध और ब्रेड वाली दुकानों को ही खोला जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा सब कुछ 25 मार्च तक पूरी तरीके से बंद रहेगा. आने वाले आदेशों के हिसाब से आगे के लिए निर्णय और निर्देश दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर: जनता कर्फ्यू के दिन डीएम और एसएसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details