कानपुर: रविवार को लगे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कानपुर की जनता पूरे दिन घर में रही. महानगर में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन दिन भर मुस्तैद रहा. पीएम मोदी द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू को सफल बनाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने शहरवासियों को धन्यवाद दिया.
सीएम योगी ने प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन करने के निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च तक कानपुर महानगर को लॉकडाउन किया जा रहा है. सभी बाजार और सभी दुकानें 25 मार्च तक पूरी तरीके से बंद रहेंगी. केवल आपातकाल वाले सामान जैसे दवाइयां, राशन, दूध और ब्रेड वाली दुकानों को ही खोला जाएगा.