कानपुर: साल 2006 में जब मेरे वालिद हाजी मुश्ताक सोलंकी का इंतकाल हुआ तो नेता जी मुलायम सिंह यादव ने मेरे सर पर हाथ रखकर मुझे सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि यहां जो लोगों की भारी संख्या देख रहे हो, ये ऐसे ही यहां नहीं आए. तुम्हारे वालिद ने जो अच्छे काम किए, उसकी वजह से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. नेता जी ने हमेशा मेरे वालिद और मुझे आगे बढ़ाया. सोमवार को यह बातें कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने साझा की हैं. नेताजी की निधन पर उन्होंने गहरा दुख जताया है.
विधायक इरफान सोलंकी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि नेता जी और मेरे वालिद की पहली मुलाकात 1993 में हुई थी. नेता जी ने 1994 में मेरे वालिद को महानगर अध्यक्ष बनाया और फिर 1996 में पहली बार सपा से टिकट दिया था. जब नेता जी घर आते थे तो हमेशा एक संरक्षक की भूमिका में हमारा मार्गदर्शन करते थे. उन्होंने हमेशा मेरे परिवार को अपना परिवार माना है. दो बार जहां मेरे वालिद विधायक रहे तो वहीं नेता जी के आशीर्वाद से मैं खुद 4 बार सपा से विधायक रहा हूं. अभी 2022 के चुनाव में जब मुझे जीत मिली, तब भी नेता जी ने लखनऊ में बुलाकर आशीर्वाद दिया था. वो मुझे हमेशा मेरे नाम से बुलाते थे.