कानपुर: पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बन्द करके दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, आदि जलाकर प्रकाश किया. इसके साथ ही कानपुर नगर के डीएम ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया.
कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीमारी से जंग जीतने में कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल यानी रविवार को देश की जनता से अपील की थी कि सभी लोग अपने घरों में 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बन्द करके दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, आदि जलाकर अपने घरों में प्रकाश करें.