कानपुरः नगर निगम ने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जमीन और नुकसान की भरपायी के लिए सौ करोड़ रुपये की मांग की है. मेयर प्रमिला पांडेय ने यूपीएमआरसी के अधिकारियों से नगर निगम की कई जमीनों को लेने और निगम की संपत्तियों को क्षति पहुंचाने के एवज में करोड़ों रुपये की मांग की है. इसके लिए उन्होंने बकायदा पूरा विवरण भी उपलब्ध करवाया है.
मेट्रो की जरूरत, लेकिन निगम की हो भरपाई
नगर निगम में बैठक के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय ने एक ओर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों की तेज गति से काम करने की तारीफ की. वहीं दूसरी ओर फौरन सख्त लहजे में नगर निगम की जमीन का मेट्रो निर्माण में इस्तेमाल और निगम की प्रॉपर्ट्री के नुकसान पहुंचाने के एवज में 98.51 करोड़ रुपये के भुगतान करने की मांग की है.
इतना हुआ नगर निगम का नुकसान