उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब निर्माण देख आग बबूला हुए विधायक, कहा- मोटी चैन पहन ली, पैसा कमा लिया, मुर्गा बनाए तुमको... - कानपुर की किदवई नगर

कानपुर की किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी ने सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाने जाने के बाद नगर निगम के जेई और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की भी बात कही. वहीं, अधिकारियों को देख विधायक ने कहा कि तुमको मुर्गा बनाया जाए. मोटी चैन पहन ली है और पब्लिक परेशान है.

खराब निर्माण देख आग बबूला हुए विधायक
खराब निर्माण देख आग बबूला हुए विधायक

By

Published : Apr 20, 2022, 2:08 PM IST

कानपुर:जनपद के किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी का रौद्र रूप दिखाई दिया. किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के बर्रा 2 में उन्होंने निर्माण कार्य में गड़बड़ी के बाद अधिकारी को मुर्गा बनाने की धमकी तक दे दी. दरअसल, सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर विधायक महेश त्रिवेदी वहां पहुंचे हुए थे. उन्होंने इस दौरान वहां नगर निगम के जेई और ठेकेदार को फटकार लगाई. विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेई सुमेर यादव और ठेकेदार पप्पू भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि यहां इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को देखते हुए विधायक ने अधिकारी को मुर्गा बनाने की भी बात कह डाली. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार के मामले में विधायक ने कानपुर नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा था. वहीं, इंटरलॉकिंग समेत तमाम कार्यों में गड़बड़ी के बाद पहुंचे विधायक ने जैसे ही जेई सुमेर यादव का नाम सुना तो कहा कि सबसे ज्यादा बदमाश है ये. इसके बाद उन्होंने कहा कि इनकी सभी कमियों को शासन में लिखकर दिया जाए. साथ ही पूछा कि तुम्हारा ठेकेदार कहा है.

खराब निर्माण देख आग बबूला हुए विधायक

इसे भी पढ़ें - ETV Bharat की खबर का असर: भ्रष्टाचार के आरोप में BDO निलंबित, साइनबोर्ड लगवाने में हेराफेरी का मामला

तुम लोग पैसा कमाने के अलावा पब्लिक की नहीं सुनते हो. सभी चीजे लिखकर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला जाए. पूरी पब्लिक परेशान है. लेकिन कोई सुनने वाला नही है. सभी पैसा कमाने के चक्कर में लगे हुए हैं. मोटी चैन पहन ली, पैसा कमा लिया और पब्लिक की कोई चिंता नहीं है. पार्टी बंदी भी की जा रही है. मोहल्ला परेशान हो गया है. इसको खुदवाकर दिखवाया जाए. मामले में नगर आयुक्त को रिपोर्ट दीजिए. नाला भी ऊंचा है उसको लेकर भी कई बार कहा गया लेकिन किसी ने नहीं सुना. हम तुमको मुर्गा बनाए. इतना पैसा कहा ले जाओगे.

वहीं, विधायक ने आखिर में मजदूरों को बुलवाकर इंटरलॉकिंग की खुदाई कराई और जांच पड़ताल की गई. जिसमें साफ तौर पर भ्रष्टाचार सामने आया. इसके बाद विधायक महेश त्रिवेदी ने खुद जेई और ठेकेदार के खिलाफ पत्र लिखने की बात कही और वहां से चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details